Popular ai tools for daily life, top important ai tools, 5 Popular ai tools जो आपके काम को आसान कर देंगें, इन पॉपुलर ऐआई टूल्स से आपका घंटों का मिनटों में हो जाएगा
सबसे पहले हमारे लिए जानना जरुरी है की ai kya hai क्योंकि किसी भी ai tools के इस्तेमाल से पहले हमें यह जानकारी होना जरुरी है की ai kya hai, ai कैसे काम करता है ai के इस्तेमाल के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए तो इन सभी विषयों को लेकर हमने पूर्व में जानकारी दी है (ai kya hai) आप इस लिंक में क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं
Popular ai tools
वर्तमान में अनेकों ai tools हैं जो हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं जिनके माध्यम से हम अपने काम को बहुत आसान कर सकते हैं इस पोस्ट में हम ऐसे ही ai tools में से Popular ai tools के बारे में बताने वाले हैं ये सभी ai tools आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
No. | Tools Name | Speciality | Address |
1 | playground | ai image creation | playgroundai.com |
2 | Hotpot ai | background remover, photo editing, content writing, photo colorizer & more | Hotpot.ai |
3 | qrcode monkey | QR Code Generator | qrcode-monkey.com |
1st popular ai tools है (playgroundai.com)
हमारी popular ai tools की लिस्ट में पहला popular ai tool है playground ai इस ai के माध्यम से आप किसी भी शब्द या वाक्य के अनुरूप इमेज तैयर कर सकते हैं फ़िलहाल यह ai tool फ्री है तो आप फ्री में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपको कौंटेंट बनाने के लिए या सोसल मीडिया आदि के लिए कुछ अलग तरह की इमेज की आवस्यकता होती है तो यह tool आपके बहुत काम आने वाला है
इस tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको (playgroundai.com) वेबसाइट में जाना है यहाँ आने के बाद get start में क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने google अकाउंट से signup कर लेना है इसके बाद आप वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में पहुँच जाएँगे
यहाँ आपको लेफ्ट साइडबार में सबसे पहला ऑप्शन filter का ऑप्शन इस ऑप्शन से आप इमेज में फ़िल्टर यूज़ कर सकते हैं इसमें बहुत सरे फ़िल्टर के ऑप्शन हैं जिससे जो इमेज आप बनाना चाहते हैं यूज़ और बेहतर बना सकते हैं
दूसरा ऑप्शन prompt (विषय) का मिलेगा जिसमें आपको एक box नज़र आएगा यहाँ आपको मुख्य कार्य करना है आपको जिस भी विषय से सम्बंधित इमेज बनाना है उससे सम्बंधित कुछ वाक्य इस बॉक्स में लिखने हैं जैसे आपने लिखा dog on car इसके बाद आपको सबसे नीचे generet का बटन मिलेगा इसमें क्लिक करना है आपके सामने तस्वीर बनके आ जाएगी इसी तरह आप कोई भी सेन्टेंस लिख कर इमेज तैयार कर सकते हैं
इसके बाद नीचे आपको prompt के नीचे exclude from image का ऑप्शन मिलेगा जिसकी बटन ऑन करने पर एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपके द्वारा बनाई गई तस्वीर में यदि आपको कोई पार्ट हटाना है तो यूज़ इस बॉक्स में लिखना है जैसे आपको कोई color या object हटाना है तो बॉक्स में आपको लिख देना है
exclude from image के नीचे आपको image to image का ऑप्शन मिलेगा यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला है image अपलोड का इसमें क्लिक करके आप image अपलोड कर सकते हैं और इमेज के अनुसार नई इमेज क्रिएट कर सकते हैं दूसरा ऑप्शन है ड्राइंग का इसमें क्लिक करते आप इस ai टूल को ड्राइंग करके बता सकते हैं की आपको कैसी इमेज चाहिए
राईट साइडबार में भी आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप इमेज को और बढ़िया कर सकते हैं
पहला ऑप्शन है Model का इसमें आपको 4 मॉडल मिलेंगे आप किसी का भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं
दूसरा ऑप्शन है इमेज डायमेंशन का इसका भी आप इस्तेमाल करके इमेज को और बेहतर बना सकते हैं
तीसरा ऑप्शन है prompt गाइडेंस का इसमें आप prompt की वेल्यु हाई और लो करके देख सकते हैं
अगला ऑप्शन है क्वालिटी और डिटेल का इसको भी आप कम या ज्यादा करके इमेज की क्वालिटी चेक कर सकते और अपने prompt के अनुरूप बना सकते हैं
अगला ऑप्शन है नंबर ऑफ़ इमेज का इसमें आप अपने prompt के अनुसार चार प्रकार की अलग अलग तस्वीर देखने का ऑप्शन वहन सकते हैं
इस तरह आप इस popular ai tools की मदद से कोई भी इमेज तैयार कर सकते हैं इसमें इमेज बनने में लगभग 10 से 15 सेकेण्ड का समय लगता है और आपको best क्वालिटी की इमेज तैयार मिल जाती है
ये भी पढ़ें:- best ai tools for daily life in hindi 2023
2nd popular ai tools है (Hotpot.ai)
दूसरा popular ai tools है Hotpot.ai इस ai टूल में अलग अलग प्रकार के बहुत सारे ai tools हैं जो आपके दैनिक जीवन के बहुत काम आने वाले हैं इस ai tool का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसके आउटपुट भी बहुत सही मिलते हैं, आज हम इसके 3 popular ai tools के बारे में बात करेंगे इस popular ai tools को आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते हैं
- Ai picture restore
इस टूल की मदद से आप किसी भी पुरानी खराब फोटो को कुछ सेकेण्ड में पूरी तरह से ठीक कर सकते हैं कभी कभी हमारे पास पुरानी फोटो होती हैं जिनमें दाग या क्रेक के निसान आ जाते हैं जिन्हें ठीक कर पाना नामुमकिन होता है ऐसी फोटो को ये popular ai tools कुछ सेकेण्ड में ठीक कर देता है
इस popular ai tools से ख़राब फोटो को ठीक करने के लिए आपको (hotpot.ai) की website में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधा Ai picture restore के पेज में पहुँच जाएँगे (इससे पहले आपको एक काम और करना है अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में उस इमेज को स्केन करना है जिसे आप ठीक करना कहते हैं) यहाँ आने के बाद आपको कुछ सेम्पल इमेज नज़र आएँगी उसके नीचे आपको upload का ऑप्शन मिलेगा upload के ऑप्शन में क्लिक करके आपको अपने सिस्टम से वह फोटो upload करनी है जिसे आप ठीक करना चाहते हैं
फोटो upload करने के बाद आपको सिंपल restore के बटन में क्लिक कर देना है 5 से 10 सेकेण्ड में आपकी ख़राब फोटो ठीक हो जाएगी और आपको उसका प्रीव्यू नज़र आ जाएगा आप प्रीव्यू फोटो में क्लिक करके उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में download कर सकते हैं
- Ai background remover
इस popular ai tools में जो Ai background remover का ऑप्शन है यह भी कमाल का ai tool है इसके माध्यम से आप किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं वैसे तो बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए और भी popular ai tools हैं लेकिन इस popular ai tools के माध्यम से किसी भी इमेज का बैकग्राउंड आसानी से और सफाई के साथ रिमूव हो जाता है इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको (hotpot.ai) की वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधे background remover के पेज में पहुँच जाएँगे यहाँ आपको upload का ऑप्शन नज़र आएगा इसमें क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से उस इमेज को upload करलें जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है इमेज upload होने के बाद आपको GO के बटन में क्लिक कर देना है
कुछ सेकेण्ड में इमेज से बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा और rimoved background वाली इमेज का प्रीव्यू आपके सामने नज़र आएगा प्रीव्यू इमेज में क्लिक करके आप उस इमेज को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह कुछ सेकेण्ड में आप इस popular ai tools की मदद से किसी भी इमेज का background remove कर सकते हैं
- Ai photo colorizer
Hotpot ai टूल के इस popular ai tools का इस्तेमाल करके आप पुरानी से पुरानी black & white फोटो को कलरफुल बना सकते हैं इसके लिए आपको (hotpot.ai) की वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधे Ai photo colorizer के पेज में पहुँच जाएँगे यहाँ आने के बाद आपको कुछ सेम्पल फोटो दिखेंगी उनके नीचे आपको upload का ऑप्शन मिलेगा upload में क्लिक करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो upload कर लें
इसके बाद नीचे आपको Colorization Factor का ऑप्शन मिलेगा जिसमें 12 से 25 तक के ऑप्शन मिलेंगे आप कोई भी चना सकते हैं इसके बाद नीचे आपको size का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे लिमिटेड और फुल दोनों में से आप कोई भी चुन लें
इसके बाद नीचे colorize का बटन मिलेगा बटन में आपको क्लिक कर देना है कुछ सेकेण्ड में आपने जो ब्लैक एंड व्हाइट फोटो upload की थी वो कलरफुल हो जाएगी आप दिए गए ऑप्शन Colorization Factor और size का इस्तेमाल करके फोटो को और बेहतर तरीके से colorize कर सकते हैं फोटो colorize होने के बाद प्रीव्यू दिखाई देगा उसमें क्लिक करके आप फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं
इस तरह आप इस popular ai tools की मदद से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को colorize कर सकते हैं
ये भी पढ़ें:- Best ai for content writing in hindi 2023
3rd popular ai tools है (qrcode-monkey.com)
इस popular ai tools के माध्यम से आप qr code जेनरेट कर सकते हैं यहाँ आपको qrcode जनरेट करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे
यदि आपको नहीं पता qr code क्या होता है तो हम संक्षेप में इसे समझ लेते हैं qrcode भी एक ai प्रणाली है qr एक इमेज की तरह होता है जो ai की मदद से कई तरह के कोड से मिलकर बनता है qr कोड एक यूनीक आई डी की तरह होता है इसे qrcode स्केनर के माध्यम से स्कैन क्या जाता है, जिस भी विषय के लिए यह बना होता है स्कैन करने पर वो चीजें खुल जाती हैं
पहले इसका इस्तेमाल विशेष परिश्थितियों में किया जाता था क्योंकि पहले qrcode बनाना इतना आसान नहीं था उदाहरण के तौर पर आपने देखा होगा हम किसी upi से पेमेंट करते हैं तो एक ऑप्शन qrcode कोड का भी होता है जिसे स्कैन करके हम सीधा पेमेंट ऑप्शन में पहुँच जाते हैं इसी तरह इसका इस्तेमाल किया जाता है
Qrcode monkey के माध्यम से हम अपनी पर्सनल जानकारी के लिए qrcode जेनरेट कर सकते हैं जैसे:- हमारी वेबसाइट का ऐड्रेस का qrcode बनाया जा सकता है जिससे कोई भी qrcode स्कैन करेगा तो सीधे हमारी वेबसाइट में पहुँच जाएगा, ऐसे ही हम facebook, youtube, बिजनेस कार्ड, पता, मोबाइल नंबर आदि के लिए qrcode इस वेबसाइट के माध्यम से बना सकते हैं
आपके लिए qrcode कोड का क्या इस्तेमाल है इसको एक छोटे से उदाहरण से समझ लेते हैं जैसे आपका कोई बिजनेस है जिसमें आप बहुत व्यस्त रहते हैं और बार बार आपसे आपका मोबाइल नम्बर या विजिटिंग कार्ड माँगा जाता है तो आपका समय बर्बाद होता है इसके लिए आप अपने विजिटिंग कार्ड या मोबाइल नम्बर का qrcode बना दें और अपनी शॉप में कहीं लगा दें जब भी कोई आपका नंबर या विजिटिंग कार्ड मांगे तो qrcode स्कैन करने को कह दें qrcode स्कैन करते ही आपका नंबर या जो भी जानकारी आपने qrcode कोड में डाली होगी पूरी जानकारी सामने वाले के मोबाइल में स्वत: पहुँच जाएगी
इसमें आप वेबसाइट का URL, facebook प्रोफाइल, youtube channel, ट्विटर आदि का URL, डाल सकते हैं इसके अलावा भी बहुत से ऑप्शन आपको यहाँ मिल जाएँगे
Qrcode बनाने के लिए आपको qrcode-monkey.com इस वेबसाइट में जाना है लिंक में क्लिक करके आप सीधे वेबसाइट में पहुँच सकते हैं यहाँ आने के बाद आपको qrcode जेनरेट करने का पूरा सिस्टम नज़र आएगा सबसे ऊपर आपको ऑप्शन मिलेंगे जिनके लिए आप qrcode जेनरेट करना चाहते हैं जैसे:- URL, text, email, phone ऐसे बहुत से ऑप्शन मिलेंगे आखरी में more का ऑप्शन मिलेगा इसमें क्लिक करने पर और भी ऑप्शन खुल जाएँगे आप इन सभी का इस्तेमाल qrcode बनाने के लिए कर सकते हैं सभी ऑप्शन में आपको जानकारी भरने के लिए अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको सही जानकारी फिल करना है
जैसे उदाहरण के लिए हमें अपनी website के लिए qrcode बनाना है की कोई भी qrcode स्कैन करे और हमारी वेबसाइट में पहुँच जाए तो इसके लिए हमें URL के ऑप्शन में क्लिक करना है अब पहले बॉक्स में हमें अपनी वेबसाइट का URL डालना है जैसे https://gehrasadma.com ये URL हमें डालना है इसके बाद नीचे कलर का ऑप्शन मिलेगा आपको qrcode का कलर कैसा रखना है ये आप यहाँ से सेट कर सकते हैं
इसके बाद नीचे आपको add logo image का ऑप्शन मिलेगा यहाँ आप अपनी वेबसाइट का logo upload कर सकते हैं जो आपके qrcode में अंकित होगा इसके बाद आपको कस्टमाईज डिजाइन का ऑप्शन मिलेगा जिसमेंप qrcode का डिजाइन अपने तरीके से बना सकते हैं या चाहें तो आप डिफ़ॉल्ट सेतेंग भी रख अकते हैं
इसके बाद राईट साइड में आपको क्वालिटी का ऑप्शन मिलेगा आप इसे डिफ़ॉल्ट रहने दें नीचे Creat Qr Code का बटन होगा इसमें आपको क्लिक करना है अब यदि आपका इस वेबसाइट में अकाउंट नहीं है तो signup करने को कहा जाएगा आप google या facebook के माध्यम से या मैनुअली भी signup कर सकते हैं इसके उपरांत आपको फिर से Creat Qr Code के बटन में क्लिक करना है आपका qrcode बन जाएगा साइड में आपको download png का बटन मिलेगा बटन में क्लिक करके आप अपना qrcode अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं
अब आप अपने qrcode को social मीडिया में share कर सकते है इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं किसी फोटो या बैनर में इसका यूज़ कर सकते हैं इसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते हैं कोई भी इस qrcode को स्कैन करेगा तो वो आपके दिए गए पते पे पहुंचेगा इसमें आप फोन नंबर डालेंगे तो qrcode स्कैन करने के बाद सीधे कांटेक्ट ऑप्शन में पहुँच जाएँगे जिसमें आपका नाम नंबर आटोमेटिक लिस्ट हो जाएगा स्कैन करने वाले को save बटन में क्लिक करने का काम रहेगा बाकि सारा काम qrcode के माध्यम से हो जाएगा ऐसे ही आप बाकि सरे ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं
ये थे popular ai tools इन सभी popular ai tools को आप फ्री और आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते हैं
FAQ
Q. क्या इन popular ai tools को मोबाइल फ़ोन से यूज़ किया जा सकता है ?
Ans. जी हाँ बताए गए सभी popular ai tools को मोबाइल फ़ोन से यूज़ किया जा सकता है
Q. क्या image से background remove करने के लिए और भी ai tools उपलब्ध हैं?
Ans. जी हाँ image के background remove करने के लिए और भी ai tools उपलब्ध है आगे आने वाले आर्टिकल में उनके बारे में भी जानकारी दी जाएगी
Q. क्या वीडियो एडिटिंग के लिए भी ai उपलब्ध हैं ?
Ans. हाँ वीडियो एडिटिंग के लिए भी बहुत से popular ai tools हैं जिनके बारे में पिछले आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है
Q. क्या यहाँ बताए गए सभी popular AI tools फ्री हैं ?
Ans. जी हाँ यहाँ बताए गए सभी ai tools बेसिक यूज़ के लिए फ्री हैं, ज्यादा यूज़ करने पर प्रीमियम प्लान लेना होगा