आँख आना (Conjunctivitis)
बारिश के मौसम में आँख से सम्बंधित बीमारियाँ और इन्फेक्शन आदि का ख़तरा बढ़ जाता है इसीलिए बारिश के मौसम में हमें Conjunctivitis की समस्या से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए
क्या होता है Conjunctivitis | आँख आना किसे कहते हैं
दरअसल हमरी आँखों के सबसे उपरी परत पर एक पतली झिल्ली होती है कंजक्टाइवा कहते हैं किसी वजह से जब इसमें इन्फेक्शन या सूजन होती है तो इसे कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) कहा जाता है और आम बोलचाल में इसे ही आँख आना कहते हैं
जब किसी को कंजंक्टिवाइटिस होता है तो उसकी आँखों में नहीं देखना चाहिए क्योंकि कहते हैं आँखों में देखने से ये आपको भी हो सकता लेकिन क्या है हक़ीकत आगे देखेंगे
ये भी पढ़ें:- Gadar 2 Official Trailer: ग़दर 2 ट्रेलर लाँच इवेंट में रो पड़े सनी देओल
Conjunctivitis को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा राज्य के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारीयों को Conjunctivitis की रोकथाम के लिए जन जागरूकता निर्देश जारी किए गए हैं
राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के पत्र क्र.4/NPCB&VI/2023/225 भोपाल, दिनांक 25/07/2023 के द्वारा समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जन जागरूकता निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है की वर्तमान माह में नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis), EYE Flu तेजी से आम जन में फैल रहा है इसकी रोकथाम के लिए निम्न निर्देश दिए गए हैं
- अपनी आँखों को छूने से पहले हाँथ आवश्यक रूप से धोयें
- संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्राप आदि इस्तेमाल की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें
- स्विमिंग पूल, तालाबों के प्रयोग से बचें
- कांटेक्ट लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें
- आँखों में सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग ना करें
- साफ़ हाथों से अपनी आँखों के आसपास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार गीले कपड़े से धोयें, और उपयोग किए गए कपड़े को गर्म पानी से धुलें
- यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें चिकित्सक की सलाह के बिना कोई भी ड्राप का उपयोग ना करें
आदेश में उक्त दिशा निर्देश जन जागरूकता हेतु प्रसारित करने के आदेश दिए गए हैं
क्या Conjunctivitis आँखों में देखने से फैलता है
Conjunctivitis या आँख आने पर कहा जाता है की यह आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति की आँखों में देखने से फैलता है लेकिन यह सही नहीं है बल्कि यह सीधे संपर्क में आने से फैलता है,संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग की गई किसी वस्तु के प्रयोग से ये आपको भी हो सकता है जैसे टॉवल, काजल या अन्य कोई सामान प्रयोग करने से ये आपको भी हो सकता है
Conjunctivitis से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ये वीडियो देखें click here
Conjunctivitis के लक्ष्ण
- आँख आने पर आपकी आँखों में जलन हो सकती है
- पलकों पर पीला चिपचिपा पदर्श जमना
- आँखों में चुभन होना और सूजन आना
- आँखों में खुजली होना
- आँखों में बार बार पानी आना