Bleaching Face: चेहरे में ब्लीचिंग करने के इतने फायदे होते हैं की आप सोच भी नहीं सकते तो आइए जानते हैं ब्लीचिंग करने के फायदे।
Bleaching Face
हम अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार की फेशियल किट उपयोग में लाते हैं। उनमें से ही एक छोटे फेशियल के रूप में हम अपने चेहरे में ब्लीचिंग उपयोग करते हैं। ब्लीचिंग करने के अपने ही अलग फायदे होते हैं, आज हम आपको ब्लीचिंग के बारे में बताएंगे इसे कैसे करते हैं और यह क्या होता है।
ये भी पढ़े:- चावल के आटे से करें घर पर फेशियल, चहरा चमकने लगेगा, खर्चा भी बचेगा
अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए लोग ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करते हैं। ब्लीचिंग करने से दाग धब्बे , टैनिंग और कालापन दूर होता है। ब्लीचिंग करने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है और चेहरा साफ दिखाई देने लगता है। ब्लीचिंग के बहुत से फायदे हैं, जिनके बारे में लोग जानते नहीं है। यदि आप ब्लीचिंग करते हैं तो आपको इसकी जानकारी लेना जरूरी है। वरना थोड़ी सी लापरवाही आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आप ब्लीचिंग करते हैं, तो इसकी जानकारी आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर लीजिए ।
What is Bleaching Face ?
स्किन ब्लीचिंग चेहरे और शरीर के बालों के रंग को हल्का करने की एक प्रक्रिया होती है। यह आपकी स्किन टोन में भी सुधार करती है। यंग महिला और पुरुष अपने चेहरे पर और शरीर के काले हिस्से पर ब्लीचिंग का इस्तेमाल करते हैं। मूल रूप से देखा जाए तो ब्लीचिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपके चेहरे के अनचाहे बालों को छुपाने का काम करती है।
ब्लीचिंग आपके चेहरे के दाग धब्बे डेड स्किन और मुंहासे के दाग को कम करने का काम करती है। आप लोगों को पता ही होगा कि पार्लर में फेशियल करने के सबसे पहले ब्लीचिंग का ही इस्तेमाल किया जाता है। ब्लीचिंग करने के बाद जब फेशियल किया जाता है तो आपका चेहरा और ज्यादा चमकदार और साफ हो जाता है यह आपके चेहरे को प्रोटेक्ट भी करता है।
Advantages of Bleaching Face
- चेहरे पर अनचाहे बालों को हल्का करने के लिए ब्लीच का उपयोग किया जाता है।
- ब्लीच करने से चेहरे पर निखार आ जाता है। त्वचा गोरी हो जाती है, और चेहरे की दाग धब्बे भी कम होती है।
- ब्लीच करने से आपके चेहरे की सन टेन की प्रॉब्लम भी दूर होती है, कई बार सन टैनिंग की वजह से आपकी त्वचा काली हो जाती है तब यदि आप ब्लीच का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो आपका चेहरा साफ हो जाता है।
- ब्लीचिंग ब्लैकहेड से भी छुटकारा दिलाने के लिए बहुत ही अच्छी होती है। ब्लीचिंग गहराई से ब्लैकहेड्स और बाइट हेड्स को दूर करती है। समय-समय पर ब्लीचिंग करने से ब्लैकहेड्स के निशान कम दिखाई देने लगते हैं।
- वैसे तो हम अपनी त्वचा के निखार के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स उपयोग करते हैं लेकिन ब्लीच भी एक अच्छा विकल्प है ब्लीच करने के बाद शायद ही आपको किसी और क्रीम की जरूरत पड़े और साथ ही फेशियल करने की भी जरूरत नहीं होती है।
- यदि आप सही तरीके से अपने चेहरे को ब्लीच करते हैं तो ब्लीच करने से आपके चेहरे को काफी फायदे होते हैं यह आपकी स्किन को व्हाइटनिंग और लाइटनिंग करने का काम भी करती है।
Disadvantages of Bleaching Face
- जिस तरह ब्लीचिंग करने के फायदे होते हैं उसी तरह ब्लीचिंग करने से नुकसान भी होता है यदि आप बार-बार ब्लीच करते हैं, तो आपकी त्वचा जल सकती है, आपकी त्वचा में रेडनेस बढ़ सकती है। इसलिए हमें ब्लीच महीने में एक बार ही करना चाहिए।
- जब हम अपने चेहरे पर ब्लीच पाउडर लगते हैं तो इसे ज्यादा देर तक हमें अपने चेहरे पर लगा कर नहीं रखना चाहिए। सूख जाने के बाद हमें इसे हटा देना चाहिए। इसे मैक्सिमम 15 मिनट या 20 मिनट ही रखना चाहिए।
- यदि हम पहली बार सेल्फ ब्लीच करते हैं, अपने चेहरे पर तो हमें इसे पहले टेस्ट कर लेना चाहिए। अपने गाल में नीचे की तरफ इसे लगाकर रखना चाहिए। यदि आपको जलन होती है तो आपको अपने चेहरे पर ब्लीच नहीं लगना चाहिए।
तो आज हमने आपको बताया कि ब्लीच क्या होता है और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं। हम अपने अगले आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप घर पर ही ब्लीच कैसे बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
और भी कोई जानकारी के लिए आप हमसे पूछ सकते हैं और आपको किस विषय में जानकारी चाहिए और किस विषय में आपको आर्टिकल पढ़ना अच्छा लगता है इस बारे में आप हमें और सुझाव दें। धन्यवाद