क्या विराट कोहली आज अपने 13 हजार रन पूरे कर पाएँगे क्या तोड़ पाएँगे सचिन का रिकार्ड, कितने रन दूर हैं विराट सचिन से देखें पूरी जानकारी
कोलम्बो में खेले जाने वाले भारत पाकिस्तान मैच में विराट के पास है सचिन का रिकार्ड तोड़ने का मौका क्या विराट कर पाएँगे ये कारनामा
दरअसल भारत पाकिस्तान मैच के दौरान 98 रन बनाते ही विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएँगे
इसके साथ ही विराट सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या जैसे धुरंधर खिलाडियों को पीछे छोड़ नया रिकार्ड कायम कर लेंगे
अब तक सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 13 हजार रन कम्प्लीट किए हैं
वहीँ विराट की बात करें तो विराट ने अब तक वनडे क्रिकेट में 12902 रन बनाए हैं और अब मात्र 98 रनों की दूरी पर हैं 13 हजार रन बनाने के
यदि 10 सितम्बर को कोलम्बो श्रीलंका में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच होने मैच में कोहली 98 रन बना लेते हैं तो वे 13 हजार वनडे रन क्लब में शमिल हो जाएँगे
विराट ने अब तक कुल 277 वनडे मैच खेले हैं और 57.08 के एवरेज और 93.60 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 12902 रन बना लिए हैं
विराट ने वनडे क्रिकेट में आब तक 277 मैंचों में 46 सतकीय पारी खेली हैं और 65 अर्धसतक जड़ दिए हैं, विरक का वनडे में अधिकतम स्कोर 183 रनों का है
यह एक इत्तेफाक ही है की मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलते हुए अपने 13 हजार रनों को पूरा किया था, अब ये मौका विराट के पास है