suresh raina and ms dhoni 5 best partnership

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एम एस धोनी और सुरेश रैना के बीच 5 बेस्ट पार्टनरशिप

सबसे पहले 2008 में एशिया कप के दौरान हांगकांग के खिलाफ, एम सेस धोनी और सुरेश रैना के बीच 166 रनों की अद्भुत साझेदारी देखने को मिली थी 

166 रन

169 रन

11 सितंबर, 2011 को लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान दोनों दिग्गजों ने मिलकर 169 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप की थी, रैना ने 84 रन और धोनी ने 78 रन बनाए थे 

169 रन

2015 में विश्व कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ रैना और धोनी के बीच 196 रन की साझेदारी देखने को मिली थी, दोनों ने मिलकर जिस तरह पारी को संभाला था और जीत दिलाई थी वो सराहनीय है 

142 रन

2008 में धोनी और रैना ने मिलकर 142 रनों की पार्टनरशिप की थी इस मैच में रैना और धोनी दोनों ने 76-76 रन बनाए थे

136 रन 

2009 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध रैना और धोनी ने मिलकर 136 रनों की पारी खेली थी इस मैच में रैना ने 59 रन बनाए थे और धोनी ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली थी

एम एस धोनी

धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं आप सब धोनी और उनके कीर्तिमान को अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन धोनी जैसा खिलाड़ी सदियों में एक बार मिलता है

सुरेश रैना

सुरेश रैना को भी आप सब जानते हैं रैना बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ साथ एक संजीदा इंसान भी हैं रैना का भरतीय क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान है