सचिन तेंदुलकर के पहले 10 मैच के स्कोर 

क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर के भारतीय खिलाड़ी के रूप में पहले 10 मैच में उनका निजी स्कोर कितना था यदि नहीं तो जान लीजिए

1st Match 

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला था जिसमें सचिन ने मात्र 2 बोलें खेलीं थी और 0 रन पर आउट हो गए थे

2nd Match 

बात करें दुसरे मैच की तो सचिन ने अपने करियर का दूसरा मैच 1 मार्च 1990 को Rothmans Cup Triangular Series के दौरान खेला था जिसमें 2 बोलें खेलकर 0 रन बनाए थे

3rd Match 

बात करें तीसरे मैच की तो सचिन ने 6 मार्च 1990 को अपना तीसरा मैच Rothmans Cup Triangular Series के दौरान खेला था जिसमें उन्होंने 39 बोलों में 36 रन बनाए थे

4th Match 

करियर का चौथा मैच सचिन ने एशिया कप के दौरान 25 अप्रैल 1990 को खेला था जिसमें उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए थे

5th Match 

एशिया कप के दौरान ही 27 अप्रैल 1990 को सचिन ने पांचवा मैच खेला था जिसमें सचिन ने 25 बोलों में 20 रन बनाए थे

6th Match 

करियर का छटा मैच सचिन ने 18 जुलाई 1990 को टेक्स्को ट्राफी के दौरान खेला था जिसमें सचिन ने 35 गेंदों में 19 रन बनाए थे

7th Match 

20 जुलाई 1990 के दौरान सचिन ने अपने करियर का सातवाँ मैच टेक्सको ट्राफी के दौरान ही खेला था जिसमें उन्होंने 26 बोलों में 31 रन बनाए थे

8th Match 

आठवां मैच सचिन ने 1 दिसंबर 1990 को श्रीलंका के खिलाफ़ खेला था जिसमें सचिन ने 22 बोलों में 36 रन बनाए थे

9th Match 

अपने करियर का नौवा मैच भी सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ़ 5 दिसंबर 1990 को खेला था जिसमें उन्होंने 41 बोलों पर 53 रनों की पारी खेली थी

10th Match 

करियर का दसवां मैच सचिन ने 8 दिसंबर 1990 को श्रीलंका के खिलाफ़ ही खेला था जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 30 रन बनाए थे