क्या आप जानते हैं मिर्जापुर के मुन्ना भैया की ये बातें जनके आपको हैरानी होगी
मिर्जापुर वेब सीरीज के मशहूर पात्र मुन्ना भैया को कौन नहीं जानता पर क्या आप जानते हैं मुन्ना भैया का दमदार किरदार भारतीय कलाकार देव्येंदु शर्मा ने निभाया था
दिव्येंदु शर्मा का जन्म 19 जून 1983 को दिल्ली में हुआ और इनकी शिक्षा दिल्ली के किरोड़ीमल कोलेज से पूरी हुई जिसमें इन्होने राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढाई की है
दिव्येंदु ने तीन साल दिल्ली में थियेटर में अभिनय किया है और दो साल तक एफ टी आई आई पुणे से अभिनय की शिक्षा ली है
दिव्येंदु शर्मा ने मिर्जापुर के अलावा प्यार का पंचनामा और टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्मो में दमदार अभिनय किया है और उन्हें चर्चा मिली
मिर्जापुर वेब सीरीज से देव्येंदु शर्मा के करियर को और रफ़्तार मिली मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 दोनों ही पार्ट में मुन्ना भैया का रोल सराहनीय था
मिर्जापुर up के बाहुबली कल्चर पर आधारित एक कहानी को दर्शाती है जिसमें दिव्येंदु शर्मा ने बाहुबली के बेटे मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाया था लेकिन मिर्जापुर पार्ट 2 के अंत में कुछ ऐसा हुआ
मिर्जापुर की कहानी के अनुसार मिर्जापुर पार्ट 2 में मुन्ना त्रिपाठी और अखंडा नन्द त्रिपाठी को गोली लगतेदिखाया गया है अब मिर्जापुर पार्ट 3 में मुन्ना त्रिपाठी का क्या होगा
2023 के अंत तक मिर्जापुर पार्ट 3 को रिलीज किया जाएगा अब देखना ये है की पार्ट 3 में मुन्ना त्रिपाठी का रोल कहानी में होगा या नहीं