Mirzapur Season 3 देखिए क्या क्या हुए बदलाव 

mirzapur का पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था दोनों सीरिज में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला  

MIRZAPUR सीजन 3 बनकर तैयार हो चुकी है AMAZON PRIME में  जल्द होगी रिलीज 

मिर्जापुर की कहानी उत्तर प्रदेश के बाहुबली कल्चर पर आधारित है 

मिर्जापुर सीरीज का सबसे दमदार किरदार 'कालीन भैया' जिसे मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है 

ये हैं "मुन्ना भैया" एक अनोखे अंदाज के साथ इस किरदार को एक्टर दिव्येंदु सर्मा ने निभाया है 

गुड्डू पंडित इस किरदार में संघर्ष की कहानी है जिसे अली फजल ने बखूबी निभाया है 

बबलू पंडित का किरदार निभाया था विक्रांत ने जो पहले ही सीजन में मुन्ना की गोली से मारा गया था 

ये हैं स्वेता त्रिपाठी जो मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का दमदार अभिनय कर रही हैं 

और भी बेहतरीन एक्टरों के साथ मिर्जापुर ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं कहानी, डायरेक्शन, डायलाग, लोकेशन इन सभी का लाजवाब कोम्बिनेशन देखने को मिला है और इससे इतर सभी एक्टरों ने जो अभिनय किया है एक काल्पिनक कहानी को जीवंत कर दिया है सीजन 2 के अंत में मुन्ना और कालीन भैया का अंत दिखाया गया है अब आगे देखना है सीजन 3 में कहानी क्या मोड़ लेगी क्या मुन्ना और कालीन भैया अगली सीरीज में नज़र आएँगे सवाल बहुत हैं...