India's TOP 8 Businessman

भारत के 8 सबसे बड़े व्यापारी और शक्तिशाली व्यक्ति 

सबसे पहले नंबर पर आते हैं मुकेश अम्बानी इनके बारे में तो आप जानते ही होंगे मुकेश अम्बानी धीरुभाई अम्बानी के बड़े बेटे हैं विरासत में मिले पिता के व्यापार को इन्होने और बढ़ाया है मुकेश अम्बानी की 2022 में नेट वर्थ 91 बिलियन डॉलर थी ये भारत के सबसे बड़े व्यापारी है 

दुसरे नंबर पर आते हैं गौतम अडानी हाल में में भारत में ये काफ़ी चर्चा में रहे हैं गौतम अडानी की नेट वर्थ 71.7 बिलियन डॉलर है इनके अडानी ग्रुप के नाम से देश और विदेश में कई सारे बिजनेस हैं 

Title 3

ये हैं कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमेन कुमार बिड़ला बिड़ला टेक्नोलोजी & साइन्स इंस्टिट्यूट के चांसलर भी हैं कुमार बिड़ला की नेट वर्थ 15.1 बिलियन डॉलर है 

ये हैं आजिम हासिम प्रेमजी श्री प्रेमजी को भारत के बड़े बिजनेसमेन और समाजसेवी के रूप में जाना जाता है आजिम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के चेयरमेन हैं इन्हें भारत के आईटी उद्योग के विस्तारक के रूप में जाना जाता है प्रेमजी की नेट वर्थ 9 बिलियन डॉलर बताई जाती है 

इनको आप जानते होंगे ये हैं लक्ष्मी निवास मित्तल  श्री मित्तल आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष हैं जो की स्टील प्रोडक्शन की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी है इनकी नेट वर्थ 2022 में 15.9 बिलियन डॉलर थी 

ये हैं एचसीएल टेक्नोलोजीस और शिव नादर फाउंडेशन के चेयरमेन शिव नादर, एचसीएल एक आईटी से सम्बंधित कम्पनी है शिव नादर की नेट वर्थ 2022 में 25.5 बिलियन डॉलर थी 

ये हैं उदय सुरेश कोटक जो कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं उदय सुरेश कोटक जी ने 80 के दसक में शुरुआत की थी और आज उनकी नेट वर्थ 14.3 बिलियन डॉलर है 

ये हैं दिलीप संघवी जो देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं इन्होंने सन फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की है 2022 के अनुसार दिलीप जी की नेट वर्थ 16.2 बिलियन डॉलर थी 

रोहित सरदाना के बारे में विशेष जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें