Gulshan Kumar

हिन्दू ह्रदय सम्राट टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या की वजह सुन आपका भी खून खौल उठेगा 

एक जमाना था जब गुलशन कुमार केसेट किंग कहलाते थे, संगीत की दुनिया के बादशाह थे गुलशन कुमार और यही कारण था वे लोगों की आँखों में खटकने लगे थे 

केसेट किंग बनने से पहले गुलशन कुमार दिल्ली में जूस की दुकान चलाते थे, इसके बाद वहीँ केसेट की दुकान खोल ली और इसके बाद वहीँ से सुपर केस्ट्स इंडस्ट्री की सुरुआत हुई 

5 मई 1951 को दिल्ली में गुलशन कुमार का जन्म हुआ था और 12 अगस्त 1997 को इनकी सरेआम 16 गोलियाँ मारकर हत्या कर दी गई, जिसको अंडरवर्ल्ड द्वारा अंजाम दिया गया

image credit kreately

दरअसल गुलशन कुमार हन्दू मान्यताओं और सनातन प्रेमी थे और इसी दौरान अंडरवर्ल्ड ने बॉलीवुड पर कब्ज़ा कर रखा था आए दिन लीगों को धमकियाँ, फिरौती, हत्या आम बात हो गई थी 

image credit the economic times

ऐसे ही अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने गुलशन कुमार से फिरौती की माँग की और फिरौती ना देने पर अंजाम भुगतने को कहा था लेकिन गुलशन कुमार ने धमकियों को नजरअंदाज कर दिया  

12 अगस्त 1997 की सुबह गुलशन कुमार पूजा करने मंदिर गए थे वहीँ उनको सरेआम गोलियाँ मारी गईं जिसमें उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई बताया जाता है 16 गोलियाँ दागी गई थीं गुलशन कुमार पर 

गुलशन कुमार म्यूजिक इंडस्ट्री के शिखर पर थे, केवल अंडरवर्ल्ड ही उनकी मौत की जिम्मेदार नहीं है बल्कि इसके और भी कारण थे, जिनकी चर्चा हम अगले भाग में करेंगे 

image crdit true scoop news