फलारिस का बैल

Fill inइतिहास में दी जाने वाली सजाओं का एक ऐसा तरीका जिसे सुनकर आपके भी होस उड़ जाएँगे, बैल के पेट में डालकर भून दिया जाता था इंसान को  some text

इतिहास में एक सजा ऐसी भी हैं जो किसी का भी दिल दहला सकती है और उस सजा का नाम है “ब्रेज़ान बुल” जिससे की ब्रॉन्ज़ बुल या फलारिस का बैल शिशेरियन बुल कई नामों से जाना जाता है। 

इस सजा के अंदर क्रूर शासक के द्वारा इंसानों को पीतल से बने हुए एक बैल के अंदर डालकर तब तक भूना जाता था जब तक उसके चिल्लाते चिल्लाते जान ना निकल जाए 

इस बैल (सांड) को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता था कि आदमी इसके अंदर कितना भी चीखता और चिल्लाता हो बाहर सांड के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती थी। 

इस सांड को बनाने का आइडिया दिया था 570 और 554 बीसी के बीच पेरीलॉस नाम के एक खोजकर्ता ने। जो कि अपने समय का एक इन्वेन्टर यानी की खोजकर्ता और मूर्तिकार भी था

image credit otakukart

इस पीतल से बने हुए सांड को जिस शासक के लिए बनाया गया था उस क्रूर शासक का नाम था फलारिस

image credit news18 hindi

image credit amino apps

फलारिस जो की अपने राज्य के अंदर गलती करने वाले लोगों को ऐसी सजा देना चाहते थे जिससे हर कोई सहम उठे और इसीलिए उन्होंने ब्रोंज बुल को डिजाइन करवाया। 

इसके पेट के अंदर किसी भी इंसान को डाला जा सकता था और फिर सांड के पेट में इंसानों को डालने के बाद नीचे से आग लगा दी जाती थी

image credit newsbreak orignial

इंसान सांड के पेट में भुनने लगते थे धीरे धीरे भुनते हुए लोग जब चीखते और चिल्लाते थे तब सांड के मुँह से सांड की तरह आवाज निकल कर आती थी 

इस सांड को बनाने वाले कारीगर को फलारिस ने सबसे पहले इस सांड में डालकर भूना था और इस सांड की यातना को टेस्ट किया था