Bihar Train Accident 2023

बिहार ट्रेन दुर्घटना आज लाइव अपडेट: एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 70 लोग घायल हो गए

दिल्ली से असम के कामाख्या जंक्शन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के बुधवार रात 9.35 बजे बिहार में पटरी से उतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई

ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई

रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई घटना 

अब तक पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, क्योंकि फिलहाल पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा है

पटना-पुरी स्पेशल, सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल, आरा-बीबीयू स्पेशल, पटना-डीडीयू स्पेशल और पटना-बीएक्सआर ट्रेनें रद्द कर दी गईं

ये ट्रेने हुई रद्द 

कोटा-पटना एक्सप्रेस, दिल्ली-केवाईक्यू सहित 12 ट्रेनों को मेनलाइन पर डाउन दिशा में डायवर्ट किया गया

इन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्ट 

बिहार में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के सभी डिब्बों के पटरी से उतरने का संभावित कारण रेलवे पटरियों में खराबी थी

दुर्धटना का कारण 

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात हुए हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए

जन हानी 

छह रेलवे अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसा लगता है कि पटरी में खराबी के कारण ट्रेन का पटरी से उतरना हुआ।"

प्रथम दृष्टिया अधिकारीयों का कहना