Balon Me Mehndi Lagane Ke Fayde

बालों में मेंहदी लगाने से बालों को पोषण मिलता है  और  बालों को झड़ने से रोकता है ।

बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण रूसी का होना है , मेंहदी लगाने से रूसी की समस्या भी कम होती है। जिससे बाल भी कम झड़ते हैं

मेंहदी लगाने से बालों में चमक आती है और सफेद बालों को काला करने के लिए भी मेंहदी का उपयोग किया जाता है ।

मेंहदी में चाय की पत्ती मिला कर बालों में लगाने से चमक आने के साथ साथ बालों की ग्रोथ भी बढ़ने लगती है

बालों को कंडीशनर करने के लिए मेंहदी एक बहुत अच्छा नेचुरल तरीका है । मेंहदी लगाने से बाल बहुत ही मुलायम होते है ।

मेंहदी लगाने से बालों के पीएच को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है । इससे बालों में होने वाली कई समस्याओं से बचा जा सकता है ।

मेंहदी में एंटी फंगल गुण पाए जाते है ,जिससे स्केल्प से जुड़ी समस्याओं से बचने में मेहँदी मददगार मिलती है ।

स्ट्रेस की वजह से खराब हुए बालों में मेंहदी लगाने से खराब हुए बाल सही हो जाते है  और चमकदार दिखने लगते हैं

रूखे बालों में मेंहदी लगाने से बाल मुलायम होने लगते हैं इसके साथ साथ प्राकृतिक रूप से सही होने लगते हैं।